कहते हैं जानवरों के पास दिमाग नहीं होता है, लेकिन जब बात जान बचाने की हो तो जानवर तक दिमाग लगाने लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही इस वीडियो में भी दिख रहा है। तालाब के पानी में बत्तख मजे से तैर रहा था तभी अचानक बाघ धीरे-धीरे उसके पास शिकार के लिए जाने लगा। बत्तख ने अचानक से बाघ को देखा और चकमा देकर पानी के अंदर चला गया।
बाघ को फिर समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या। वो इधर-उधर देखने लगा और बत्तख बड़े ही चालाकी से दूसरी तरफ निकल के भाग है और बेचारा बाघ इधर-उधर ही देखता रह गया। बाघ के रिएक्शन को देखकर हंसी तो जरूर आएगी।
वीडियो में बहुत ही मजेदार म्यूजिक भी लगाया है। ये मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। ये काफी फनी भी है ये रोमांच से भरा हुआ भी है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे है। इंटरनेट पर ये वीडियो धमाल मचा रहा है।
यूजर के तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है कि इस बत्तख के पास तो दिमाग है इसने काफी चालाकी दिखाई, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हमे नेचर से बहुत कुछ सीखना चाहिए।
ऐसे कई फनी कमेंट इस वीडियो पर आ चुके हैं। वायरल वीडियो को buitengebieden के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। जो लोगों को तो बहुत पसंद आ रहा है। अबतक इस वीडियो पर 6 लाख व्यूज आ चुके हैं और कई हजार लाइक्स कमेंट भी यूजर कर चुके हैं।