ठळक मुद्देएक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित को तैरना नहीं आता था. घटना से पहले बना वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया जिसमें दो लोग पानी में मस्ती करते और नाचते नजर आ रहे हैं.
हैदराबाद शहर के एक झील में नहाते वक्त मोबाइल एप्प 'टिक-टॉक' पर वीडियो रिकार्ड कर रहे दो लोगों में से एक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि नरसम्हालु (24) मंगलवार शाम झील में गहरे पानी में उतरने से डूब गया. इस दौरान उसका चचेरा भाई नहाने की वीडियो बना रहा था.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित को तैरना नहीं आता था. उसे संकट में घिरा देखकर उसके चचेरे भाई ने झील से बाहर आकर स्थानीय लोगों को इस बारे में बताया. स्थानीय लोगों ने उसका शव पानी से निकाला. घटना से पहले बना वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया जिसमें दो लोग पानी में मस्ती करते और नाचते नजर आ रहे हैं.