Hyderabad Motorcycle Fire Blast: खौफनाक वीडियो, बाइक में ब्लास्ट,10 घायल, वीडियो वायरल

By धीरज मिश्रा | Updated: May 13, 2024 10:57 IST2024-05-13T10:51:48+5:302024-05-13T10:57:22+5:30

Hyderabad Motorcycle Fire Blast: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में लोग मोटरसाइकिल में लगी आग को बुझाने की मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।

Hyderabad royal Enfield motorcycle fire blast 10 people injured video viral | Hyderabad Motorcycle Fire Blast: खौफनाक वीडियो, बाइक में ब्लास्ट,10 घायल, वीडियो वायरल

Photo credit twitter

Highlightsमोटरसाइकिल में लगी आग को बुझाने की मुमकिन कोशिश कर रहे हैं लोगहैदराबाद में एक बाइक में विस्फोट होने से करीब दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गएसभी का इलाज अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है

Hyderabad Motorcycle Fire Blast:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में लोग मोटरसाइकिल में लगी आग को बुझाने की मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान, बाइक में विस्फोट हो जाता है, जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो जाते हैं। यह वीडियो हैदराबाद की बताई जा रही है।

द प्रेस जर्नल की खबर के अनुसार, हैदराबाद में एक बाइक में विस्फोट होने से करीब दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। खबर के अनुसार, यह घटना रविवार दोपहर मुगलपुरा के बीबी बाजार रोड पर घटी। बीच सड़क पर बाइक में विस्फोट होने से एक पुलिस कांस्टेबल समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक लेकर जैसे ही बीबी बाजार पहुंचा तो उसने पाया कि उसकी बाइक में आग लग गई। उसने खुद को आग से बचाने के लिए बाइक से छलांग लगा दी। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक में लगी आग को बुझाने के लिए प्रयास करने लगे। इस दौरान वहां पर अन्य लोगों के साथ एक पुलिस कांस्टेबल भी था। लोग आग बुझाने के लिए पानी डाल रहे थे। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक शख्स आग बुझाने के लिए बाइक पर बोरी भी रख रहा है। लोग इधर प्रयास कर ही रहे थे कि अचानक बाइक में विस्फोट हो जाता है। इस दौरान पास में खड़े लोग आग की चपेट में आ जाते हैं, और जान बचाने के लिए भागने लगते हैं।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया

वीडियो में लोग जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं। आग की चपेट में आने से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

Web Title: Hyderabad royal Enfield motorcycle fire blast 10 people injured video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे