Hippo Attacks Lion: आपने सुना होगा जंगल का राजा शेर होता है, लेकिन बात अगर पानी की करें तो यहां किसी और का राज चलता है, वायरल वीडियो में शेयर नदी में नजर आ रहा है और उनके पीछे-पीछे दरियाई घोड़ा नजर आ रहा है। जिसे देख शेर अपनी जान बचाकर भाग रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेर और दरियाई घोड़े का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इसे Shenton Safaris नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है, वीडियो को आठ दिनों में 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में शेर अपनी जान बचाने में सफल हो जाता है और किनारे पर आकर चैन की सांस लेता है। ये वीडियो सिर्फ 44 सेकंड का है मगर इसे देखकर आपको क्या लगता है की शेयर सचमुच दरियाई घोड़े से डर गया या नहीं, कमेंट करके अपनी राय दें।