"हिंदी में अनाउंसमेंट करो...", जब यात्री ने पायलट से की खास रिक्वेस्ट; वीडियो देख लोटपोट हुए यूजर्स
By अंजली चौहान | Updated: September 4, 2024 17:03 IST2024-09-04T16:52:03+5:302024-09-04T17:03:53+5:30
VIRAL VIDEO: हार्दिक भाव से इंडिगो पायलट ने विशेष अनुरोध स्वीकार किया और हिंदी में घोषणा की।

"हिंदी में अनाउंसमेंट करो...", जब यात्री ने पायलट से की खास रिक्वेस्ट; वीडियो देख लोटपोट हुए यूजर्स
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर रोजाना कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से ऐसे कुछ वीडियो बेहद खास होते हैं जो यूजर्स को मोहित करने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इंडिगो के विमान का खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो इतना फन्नी है कि आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। एक इंस्टाग्राम रील में, तमिलनाडु के रहने वाले कृष्णन ने हिंदी में अपनी घोषणा की। वह वीडियो में कहते है, “नमस्कार, मेरा नाम प्रदीप कृष्णन है। मेरा फर्स्ट ऑफिसर का नाम बाला है। हमारी लीड का नाम प्रियंका है। हम आज चेन्नई से मुंबई जाएंगे, 35,000 में उड़ाएंगे, पूरी दूरी 1,500 किलोमीटर है, पूरा समय एक घंटा एक घंटा तीस मिनट है, जाने के समय में अशांति होगी, हम सीट बेल्ट लगाएंगे। धन्यवाद।"
दिलचस्प बात यह है कि पायलट को हिंदी में बोलने के लिए एक यात्री ने कहा था जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया।
पायलट ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, "एक बहुत ही प्यारे यात्री ने मुझसे हिंदी में घोषणा करने के लिए कहा। इंधा वेचुको !!!!! मैंने वास्तव में कोशिश की।" दरअसल, पायलट और कंटेंट क्रिएटर प्रदीप कृष्णन दक्षिण भारतीय भाषा को जानते हैं और उसी में घोषणा करते हैं लेकिन यात्री के कहने पर उन्होंने हिंदी का प्रयोग किया। उनके इस वीडियो और प्रयास के लिए अन्य यूजर्स ने खूब तारीफ की। पायलट की सराहना करते हुए कई यूजर्स ने कमेंट्स भी किए है।
इंस्टाग्राम पर दस लाख से ज्यादा बार देखे जाने के बाद, वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स से प्रशंसा बटोर रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "भाई जब भी मौका मिलता है, यह साबित करने की कोशिश करता है कि वह दक्षिण भारतीय है।" एक अन्य यूज़र ने टिप्पणी की , “आपको यात्री के हाव-भाव का वीडियो लेना चाहिए था… चूक गए… काश मैं भी इस फ्लाइट में होता।”
“उसकी हिंदी मेरी अंग्रेजी जितनी ही अच्छी है,” एक तीसरे यूजर ने लिखा। अभिनेता-उद्यमी पारुल गुलाटी ने टिप्पणी की, "उन्होंने मुझे 'उड़ाएंगे' कहकर आकर्षित किया।"