मुंबई : सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें कुछ वीडियोज आपको खूब हंसाते हैं तो कुछ वीडियोज को देखकर आपको हैरानी भी होती है । सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है । दरअसल, सॉन्ग Da Ghetto जोकि J Balvin and Skrillex द्वारा गाया गया है. वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस सॉन्ग पर काफी मजेदार रील बना रहे हैं. अब इसी कड़ी में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक लड़का और उसके पिता दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को यूजर प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है । वीडियो में प्रतीक अपने पिता के साथ पहले और बाद के हालात को दिखाने की कोशिश कर रहे थे । पहले शॉट में, उनके पिता उनकी पिटाई कर रहे हैं, लेकिन बाद में वे अपने पिता के साथ डांस करने लग जाते हैं । वीडियो में जिस तरह से पिता और पुत्र ने डांस किया, वह बेहद ही मजेदार था और उनके इस वीडियो ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है ।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और अब भी नेटिज़न्स इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं । वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये पल बेहद ही शानदार पल है’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैंने तो आज से पहले किसी पिता और उसके बेटे का ऐसा बॉन्ड नहीं देखा’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं इस वीडियो को देखकर बेहद खुश हूं, काश हर कोई बेटा अपने पिता के इतना करीब होता ।’