मुंबई: शिवसेना की उद्धव सरकार और संजय राउत पर हमलावर होते अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो अर्नब के ही एक टीवी प्रोग्राम का है। यहां डिबेट के दौरान अर्नब ने कहा कि 'आजकल शिवसेना के लोग कह रहे हैं कि उखाड़ देंगे-उखाड़ देंगे!' अर्नब ने कहा कि, 'अरे तुम क्या उखाड़ोंगे? मैं तुम्हारा घमंड उखाड़ दूंगा।'
बता दें कि अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत का आरोप है कि शिवसेना ने उनके चैनल के प्रसारण को मुंबई में रुकवाने के लिए केबल ऑपरेटर्स को धमकी दी है। इसके बाद अर्नब ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर जमकर हमला किया। अर्नब ने कहा कि 'आजकल शिवसेना के लोगों की फेवरेट लाइन है उखाड़ देंगे-उखाड़ देंगे!' इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।