भोपालः मध्य प्रदेश के शाजापुर में सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर यहां के कलेक्टर द्वारा इंजीनियर को सबके सामने लताड़ लगाने का वीडियो सामने आया है। यही नहीं इंजीनियर को बुलाकर कलेक्टर ने यहां तक कहा कि क्या तुम लोगों की व्यापम में फर्जी नौकरी लगी है क्या?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सीवरेज कार्य के चलते खराब हुईं सड़कों को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन एक इंजीनियर को फटकार लगाते देखा जा सकता है। वहीं संबंधित अधिकारियों को भी इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कलेक्टर को कहते सुना जा सकता है- "लोगों को बता दो...(काम) नहीं करे तो लगाओ 10 जूते। यही इलाज है तुम्हारा।"
यह बात कहने के बाद कलेक्टर दिनेश जैन महिला इंजीनियर को सामने बुलाते हैं और सबके बीच उसकी मजम्मत करते हैं। जैन कहते हैं- व्यापम में फर्जी नौकरी लगी है क्या? इंजीनियरिंग का कोई ज्ञान नहीं है?" इस