हाथरस मामला: टीवी रिपोर्टर और पीड़िता के भाई के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर लीक, टीवी चैनल ने दी ये सफाई

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2020 09:33 AM2020-10-03T09:33:00+5:302020-10-03T09:33:00+5:30

Hathras case in Hindi: हाथरस मामले में पिछले कुछ दिनों में कई तरह के बयान और तथ्य सामने आ रहे हैं। इस बीच एक टीवी रिपोर्टर की पीड़िता के भाई से बातचीत का ऑडियो भी लीक हो गया है।

Hathras news in hindi audio leak of TV journalist saying victim brother to record video | हाथरस मामला: टीवी रिपोर्टर और पीड़िता के भाई के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर लीक, टीवी चैनल ने दी ये सफाई

हाथरस मामले में टीवी रिपोर्टर का ऑडियो लीक (फाइल फोटो)

Highlightsहाथरस मामले में जारी विवाद के बीच इंडिया टुडे की रिपोर्टर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर लीकइस ऑडियो में टीवी रिपोर्टर तनुश्री पांडेय लगातार पीड़िता के भाई से पिता को लेकर एक वीडियो बनवाने को कह रही हैं

हाथरस में 19 साल की दलित लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप और फिर करीब 15 दिनों तक जिंदगी के लिए जूझने के बाद उसकी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मामले की जांच अभी एक एसआईटी कर रही है और यूपी प्रशासन की ओर से परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। कई तरह के दावे और बयान इस मामले में सामने आ रहे हैं। 

इस बीच एक टीवी रिपोर्टर और पीड़िता के भाई के बीच फोन पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। वायरल हो चुके इस ऑडिया में टीवी रिपोर्टर पीड़िता के भाई संदीप से लगातार पिता का एक वीडियो बनवाने को कह रही है। इस ऑडियो में रिपोर्टर संदीप से कह रही है कि पीड़िता के पिता का ऐसा वीडियो बनाकर उन्हें भेजा जाए जिसमें वे ये कहें कि प्रशासन लगातार उन पर दबाव बना रहा है।

बताया जा रहा है कि ये ऑडियो इंडिया टुडे की पत्रकार तनुश्री पांडेय की संदीप से हो रही है बातचीत का है। इसमें पीड़िता भाई संदीप कह रहा है कि वह ऐसी कोशिश करेगा कि उसके पिता वीडियो पर ऐसा बयान दें कि वे प्रशासन की ओर से दबाव में हैं। हालांकि टीवी रिपोर्टर बार-बार इस बात पर जोर दे रही हैं कि पिता या फिर मां से ऐसा वीडिया वो बनवा ले।

ऑडियो में ये भी सुना जा सकता है कि रिपोर्ट संदीप से एसआईटी के खिलाफ बयान देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। हालांकि, भाई ये कह रहा है कि एसआईटी वे वाजिब सवाल पूछे और फिर वहां से चले गए।

इंडिया टुडे की ओर से दी गई सफाई

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद इंडिया टुडे ग्रुप ने हैरानी जताई है। ग्रुप की ओर से ट्वीट कर पूछा है कि इस घटना को कवर कर रहीं उनकी रिपोर्टर का फोन क्यों टैप किया जा रहा है। साथ ही टीवी चैनल ने पूछा है कि अगर ये संदीप का फोन टैप किया गया है तो सरकार को जवाब देना चाहिए कि पीड़ित परिवार के फोन पर नजर क्यों रखी जा रही है।साथ ही टीवी चैनल ने पूछा है किस कानून के तहत इन फोन को टैप किया गया और फिर लीक किया गया।

टीवी चैनल की ओर से ये भी कहा गया है, 'पत्रकार कई बार पीड़ित के परिवार को सरकार के सामने बोलने बोलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस ऑडियो को गलत नियत से रिलीज किया गया है। इंडिया टुडे अपने पत्रकार के साथ खड़ा है। हम ये भी मांग करते हैं कि यूपी सरकार वहां से घेराबंदी हटाए और पत्रकारों को हाथरस से बिना किसी डर से पक्षपात के रिपोर्टिंग करने दिया जाए।'

Web Title: Hathras news in hindi audio leak of TV journalist saying victim brother to record video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे