गांधीनगर:गुजरात के ठाकोर समुदाय द्वारा लड़कियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसका फैसला एक आयोजन में किया गया है जिसमें कांग्रेस के विधायक ने भी हिस्सा लिया है।
आयोजन में न केवल लड़कियों के फोन को बैन किया गया है बल्कि शादी और विवाह को लेकर भी समुदाय द्वारा जरूरी फैसले लिए गए है। यही नहीं लड़कियों की शिक्षा के लिए भी जरूरी व्यवस्था की चर्चा की गई है।
क्या है पूरा फैसला
दरअसल, रविवार को गुजरात के ठाकोर समुदाय द्वारा बनासकांठा जिले के भाभर तालुका के लुनसेला गांव में एक आयोजन हुआ था। इस आयोजन में कांग्रेस विधायक वाव गेनीबेन ठाकोर भी मौजूद थे और इनकी उपस्थिति में समुदाय द्वारा एक प्रस्ताव पास किया गया है।
इस प्रस्ताव में यह फैसला लिया गया है कि समुदाय की लड़कियां मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करेंगी। ऐसे में इसके पीछे जो तर्क दिया गया है वह यह है कि इस कारण समाज में बहुत सारी गलत चीजें हो रही है। हालांकि समुदाय द्वारा गलत चीजों का उल्लेख तो नहीं किया गया है लेकिन इसे लेकर यह कहा गया है कि वे ऐसा कर अपनी परंपराओं में सुधार लाने की कोशिश कर रहे है।
शादी-विवाह के लिए पास किया गया है प्रस्ताव
आपको बता दें कि इस आयोजन में शादी-विवाह के लिए भी प्रस्ताव पास किए गए है। प्रस्ताव के अनुसार, सगाई या विवाह जैसे समारोह में केवल 11 लोगों के ही शामिल होने की बात कही गई है। यही नहीं प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि हर वह गांव में जहां ठाकोर समुदाय के सदस्यों की ज्यादा संख्या है, वहां लड़कियों की सामूहिक विवाह की व्यवस्था करनी चाहिए।
यही नहीं प्रस्ताव में सगाई के खर्च को भी कंट्रोल करने को कहा गया है और शादी-विवाह में बजाए जाने वाले डीजे से भी दूरी बनाने की बात कही गई है। इसके अलावा प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जो लोग शादी तय कर लेते है और फिर सगाई के बाद रिश्ते को तोड़ देते है तो उन पर जुर्माना भी लगाया जाए, ऐसी सहमति बनी है।
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जो लड़की शहर में जाकर पढ़ना चाहती है तो ऐसे में गांव के समुदाय के सदस्य को यह चाहिए कि वे लड़की के परिवहन की व्यवस्था करें।