ठळक मुद्देVIDEO: विराट कोहली के हमशक्ल की दीवानी हुई लड़कियां, पहचानना मुश्किल, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के करोड़ो फैंस हैं, भारत के साथ दुनियाभर में विराट किंग कोहली के नाम से जाने जाते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है। वहीं सोशल मीडिया पर विराट कोहली के हमशख्स लक्ष्य ठक्राल का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो हूबहू कोहली जैसे चेहरे और दाढ़ी में नजर आते हैं, वीडियो में लड़कियां उन्हें देखकर चौंक जाती है और खुशी से पागल हो जाती है, लक्ष्य ठक्राल इंस्टाग्राम के स्टार बन गए हैं और उनका अकाउंट रील्स से भरा पड़ा है।