ठळक मुद्देGirl Dancing on Moving Train: चलती ट्रेन के ऊपर डांस करती लड़की का वीडियो वायरलGirl Dancing on Moving Train: वायरल वीडियो ट्रेन की छत पर दौड़ती लड़की का वीडियो
Girl Dancing on Moving Train: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, आपने ट्रेन के कई स्टंट देखें होंगे मगर इस बार बात एक लड़की की है, वायरल वीडियो में चलती ट्रेन पर एक महिला पहले दौड़ती नजर आती है और फिर अचानक डांस करने लगती है। ट्रेन की छत पर दौड़ लगाते और डांस करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक ये वायरल वीडियो 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है, सोशल मीडिया की माने तो ये वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है।