VIDEO: अंडरगारमेंट्स में कैमरा लगाकर नकल, रंगेहाथों पकड़ी गई, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 14, 2025 18:04 IST2025-07-14T18:03:58+5:302025-07-14T18:04:07+5:30
Girl Cheating Video Viral: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की परीक्षा में एक लड़की नकल करती पकड़ी गई है।

VIDEO: अंडरगारमेंट्स में कैमरा लगाकर नकल, रंगेहाथों पकड़ी गई, देखें वायरल वीडियो
Girl Cheating Video Viral: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की परीक्षा में एक लड़की नकल करती पकड़ी गई है। PWD की भर्ती परीक्षा में नकल का ऐसा हाई-टेक जुगाड़ देख सभी हैरान रह गए, रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा हॉल के अंदर एक बहन एग्जाम दे रही थी और हाई-टेक सेटअप छिपा कर नकल कर रही थी। वहीं दूसरी बहन बाहर बैठकर गूगल पर सवालों के जवाब ढूंढकर, वॉकी-टॉकी की मदद से जवाब दे रही थी। बाहर बैठी लड़की पर ऑटो ड्राइवर को शक हुआ और उसने ये खबर आगे बताई और नकल कर रही लडकिय रंगेहाथों पकड़ी गई।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अंडरगार्मेंट्स में कैमरा छिपाकर PWD सब-इंजीनियर परीक्षा में की गई नकल
— News24 (@news24tvchannel) July 14, 2025
◆ एग्जाम सेंटर के बाहर से एक युवती अपनी बहन को वायरलेस डिवाइस की मदद से बता रही थी आंसर
◆ जिसे NSUI नेताओं ने रंगे हाथों पकड़ा है, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है#Chhattisgarh |… pic.twitter.com/FpEcuHWzk2
Sub-engineer परीक्षा में हाईटेक #नकल,
— Rakesh Sahu 🆇 (@RkSahug) July 13, 2025
कैमरा लगाकर वॉकी-टॉकी से दे रही थी उत्तर,
युवती रंगेहाथ पकड़ी गई....
परीक्षा हॉल में छिपे कैमरे से प्रश्न पत्र की तस्वीरें बाहर ऑटो में बैठी दूसरी युवती को भेज रही थी#मधुशाला_नहीं_पाठशाला_दो#winReno14#2xReno14#viralvideo@khurpenchhpic.twitter.com/N0KG93jWFH
वाह! विष्णुदेव जी! वाह @vishnudsai
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 13, 2025
“तावड़े की पाठशाला” से लौटते ही “परीक्षा घोटाला” से शुरुआत कर दी.
बिलासपुर में PWD की परीक्षा में देखिए कैसे हाईटेक तरीके से धांधली की जा रही है.
“सुशासन” में वॉकी टॉकी, बॉडी कैमरा और ईयर पीस के माध्यम से “मोदी की गारंटी” पूरी हो रही है.… pic.twitter.com/3YbXpbmnqL