VIDEO: आखिरी सांस तक मौत से लड़ता रहा... देखें जंगल का वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: September 14, 2024 12:27 IST2024-09-14T12:22:42+5:302024-09-14T12:27:55+5:30
Giraffe vs Lion Fight: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में 5 शेरनियां एक जिराफ को मारने की कोशिश करती नजर आ रहा हैं और बेचरा जिराफ अपनी जान बचाने के लिए उनसे लड़ता नजर आ रहा है।

VIDEO: आखिरी सांस तक मौत से लड़ता रहा... देखें जंगल का वायरल वीडियो
Giraffe vs Lion Fight: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में 5 शेरनियां एक जिराफ को मारने की कोशिश करती नजर आ रही हैं और बेचरा जिराफ अपनी जान बचाने के लिए उनसे लड़ता नजर आ रहा है। वीडियो की शुरुआत में एक अकेला जिराफ शेरों के झुंड के पास खड़ा होता है, तभी एक शेरनी पीछे से जिराफ की पीठ पर हमला कर देती है और जिराफ उनको झटक देता है और शेरनी नीचे गिर जाती है। तभी शेरों का झुंड जिराफ को घेर लेता है जिराफ अपने पिछले पैरों से उन्हें मारने खदेड़ने की कोशिश करता है तभी फिर एक शेरनी बहुत तेजी से जिराफ के ऊपर चढ़कर उनकी गर्दन तक पहुंच जाती है मगर वो सफल नहीं हो पाती। इसके बाद शायद जिराफ अपना संतुलन खो देता है और जमीन पर गिर जाता है जिसके बाद शेरों का झुंड उसपर टूट पड़ता है और वो जिंदगी की लड़ाई हार जाता है।