Ghaziabad Juice News: कांवड़ियों को जूस में पेशाब?, जीशान और महताब अरेस्ट, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2025 22:07 IST2025-07-13T22:06:09+5:302025-07-13T22:07:37+5:30
Ghaziabad Juice News: दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर सिहानी चुंगी में जूस बेचने वाले जीशान और महताब पर उस मार्ग से गुजरने वाले कांवड़ियों को जूस में पेशाब मिलाकर देने की शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ghaziabad kanwar yatra juice
Ghaziabad Juice News:गाजियाबाद जिले के नंदग्राम इलाके में कांवड़ियों को जूस में मूत्र मिलाकर बेचने के आरोप में पुलिस ने रविवार को दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने यहां बताया कि बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर सिहानी चुंगी में जूस बेचने वाले जीशान और महताब पर उस मार्ग से गुजरने वाले कांवड़ियों को जूस में पेशाब मिलाकर देने की शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नंदग्राम की अपर पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम को मौके पर बुलाया गया और जूस के नमूने लेकर उन्हें परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट 15 दिन के भीतर मिलने की संभावना है। मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गंदगी पाए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान को सील कर दिया है।