Ghaziabad Juice News: कांवड़ियों को जूस में पेशाब?, जीशान और महताब अरेस्ट, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2025 22:07 IST2025-07-13T22:06:09+5:302025-07-13T22:07:37+5:30

Ghaziabad Juice News: दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर सिहानी चुंगी में जूस बेचने वाले जीशान और महताब पर उस मार्ग से गुजरने वाले कांवड़ियों को जूस में पेशाब मिलाकर देने की शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ghaziabad Juice News Kanwadias urinating in juice Zeeshan and Mehtab arrested watch video | Ghaziabad Juice News: कांवड़ियों को जूस में पेशाब?, जीशान और महताब अरेस्ट, देखें वीडियो

ghaziabad kanwar yatra juice

Highlightsखाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम को मौके पर बुलाया गया।जूस के नमूने लेकर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान को सील कर दिया है।

Ghaziabad Juice News:गाजियाबाद जिले के नंदग्राम इलाके में कांवड़ियों को जूस में मूत्र मिलाकर बेचने के आरोप में पुलिस ने रविवार को दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने यहां बताया कि बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर सिहानी चुंगी में जूस बेचने वाले जीशान और महताब पर उस मार्ग से गुजरने वाले कांवड़ियों को जूस में पेशाब मिलाकर देने की शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

  

नंदग्राम की अपर पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम को मौके पर बुलाया गया और जूस के नमूने लेकर उन्हें परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट 15 दिन के भीतर मिलने की संभावना है। मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गंदगी पाए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान को सील कर दिया है।

Web Title: Ghaziabad Juice News Kanwadias urinating in juice Zeeshan and Mehtab arrested watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे