VIDEO: सोसायटी की लिफ्ट में फंसा बच्चा, रो-रो कर हुआ बुरा हाल; CCTV फुटेज में घटना कैद

By अंजली चौहान | Updated: May 27, 2025 12:06 IST2025-05-27T12:04:29+5:302025-05-27T12:06:19+5:30

Ghaziabad Video: गाजियाबाद के कौशांबी में एक ऊंची आवासीय सोसायटी में सोमवार को एक नाबालिग लिफ्ट के अंदर फंस गया, जब उसने अचानक स्विच दबा दिया

Ghaziabad Boy Gets Trapped in Lift crying inconsolably in Kaushambi CCTV Video viral | VIDEO: सोसायटी की लिफ्ट में फंसा बच्चा, रो-रो कर हुआ बुरा हाल; CCTV फुटेज में घटना कैद

VIDEO: सोसायटी की लिफ्ट में फंसा बच्चा, रो-रो कर हुआ बुरा हाल; CCTV फुटेज में घटना कैद

Ghaziabad Video: गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में मीडिया मैजेस्टिक सोसाइटी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां लिफ्ट में एक नाबालिग लड़के के फंसने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में बच्चे को लिफ्ट में अकेले परेशान होता देखा जा सकता है। बच्चा बुरी तरह से डरा हुआ है और लिफ्ट में अकेले होने की वजह से वह रोता नजर आ रहा है। 

गौरतलब है कि घटना बीते 26 मई की है जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है। घटना का सीसीटीवी वीडियो, जो सोशल मीडिया पर सामने आया है, में दिखाया गया है कि बच्चा लिफ्ट का दरवाज़ा जबरदस्ती खोलता है, जबकि लिफ्ट अभी भी चल रही थी, जिससे लिफ्ट अचानक रुक गई। जब लिफ्ट नहीं चली, तो बच्चा घबरा गया और मदद के लिए रोने लगा।

आखिरकार एक तकनीशियन के आने के बाद उसे सुरक्षित बचा लिया गया। सोसाइटी के अधिकारियों ने पुष्टि की कि लिफ्ट में कोई यांत्रिक खराबी नहीं थी, और यह दुर्घटना बच्चे की हरकत के कारण हुई।

Web Title: Ghaziabad Boy Gets Trapped in Lift crying inconsolably in Kaushambi CCTV Video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे