VIDEO: सोसायटी की लिफ्ट में फंसा बच्चा, रो-रो कर हुआ बुरा हाल; CCTV फुटेज में घटना कैद
By अंजली चौहान | Updated: May 27, 2025 12:06 IST2025-05-27T12:04:29+5:302025-05-27T12:06:19+5:30
Ghaziabad Video: गाजियाबाद के कौशांबी में एक ऊंची आवासीय सोसायटी में सोमवार को एक नाबालिग लिफ्ट के अंदर फंस गया, जब उसने अचानक स्विच दबा दिया

VIDEO: सोसायटी की लिफ्ट में फंसा बच्चा, रो-रो कर हुआ बुरा हाल; CCTV फुटेज में घटना कैद
Ghaziabad Video: गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में मीडिया मैजेस्टिक सोसाइटी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां लिफ्ट में एक नाबालिग लड़के के फंसने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में बच्चे को लिफ्ट में अकेले परेशान होता देखा जा सकता है। बच्चा बुरी तरह से डरा हुआ है और लिफ्ट में अकेले होने की वजह से वह रोता नजर आ रहा है।
A minor boy was stuck inside an elevator at a residential society in Ghaziabad's Kaushambi. He could be seen shouting and crying for help, and was rescued safely after a technician was called. pic.twitter.com/NgyBAbXwf3
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) May 27, 2025
गौरतलब है कि घटना बीते 26 मई की है जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है। घटना का सीसीटीवी वीडियो, जो सोशल मीडिया पर सामने आया है, में दिखाया गया है कि बच्चा लिफ्ट का दरवाज़ा जबरदस्ती खोलता है, जबकि लिफ्ट अभी भी चल रही थी, जिससे लिफ्ट अचानक रुक गई। जब लिफ्ट नहीं चली, तो बच्चा घबरा गया और मदद के लिए रोने लगा।
🚨 गाजियाबाद : बच्चे ने चलती लिफ्ट का दरवाजा अंदर से खोला 🚨
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 27, 2025
👶 बच्चे की शरारत से सोसाइटी की लिफ्ट रुकी
🛠️ काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया
📹 CCTV में लिफ्ट में कोई खराबी नहीं दिखी, दरवाजा खोला गया था
📍 कौशांबी थाना क्षेत्र, मीडिया मैजेस्टिक सोसाइटी की घटना… pic.twitter.com/dQSNWcs59S
आखिरकार एक तकनीशियन के आने के बाद उसे सुरक्षित बचा लिया गया। सोसाइटी के अधिकारियों ने पुष्टि की कि लिफ्ट में कोई यांत्रिक खराबी नहीं थी, और यह दुर्घटना बच्चे की हरकत के कारण हुई।