ठळक मुद्देViral Video: गरुड़ और कोबरा के बीच भयंकर लड़ाई, देखें कौन जीता
Garud vs Cobra Fight: बिहार के अररिया जिले में से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां जहरीले कोबरा और गरुड़ पक्षी के बीच लड़ाई होते हुए किसी ने वीडियो बना लिया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 1 मिनट के वीडियो में पक्षी किसी खेत में खड़ा हुआ है और उनने अपनी चोंच में कोबरा सांप को पकड़ा हुआ है। सांप एक बार पक्षी की चोंच से निकल जाता है मगर अगले ही पल फिर गरुण पक्षी सांप को चोंच में दबा लेता है ऐसा करीब 1 मिनट तक चलता है।