पलभर में ढाह दिया गया गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी का बूचड़खाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: August 28, 2020 07:55 PM2020-08-28T19:55:53+5:302020-08-28T19:55:53+5:30

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जुलाई में भी विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं एक अन्य रिश्तेदार द्वारा कथित तौर पर अवैध रूप से बनवाए और खाद्य निगम को किराए पर दिए गए भवन को गिरा दिया था। 

Gangster Mukhtar Ansari close slaughter house demolished in Mau Video viral | पलभर में ढाह दिया गया गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी का बूचड़खाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsगुरुवार (27 अगस्त) को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के स्वामित्व वाले दो अवैध निर्माण राजधानी लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में ध्वस्त कर दिए गए थे। यूपी सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य में अवैध जगहों पर कार्रवाई की जा रही है।

मऊ/लखनऊ:  मऊ जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी रईस कुरैशी के अवैध बूचड़खाने को शुक्रवार (28 अगस्त) को जिला प्रशासन ने गिरा दिया। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में मुख्तार अंसारी गिरोह से संबंधित ग्रीन लैंड में बना उनके सहयोगी का अवैध बूचड़खाना आज (28 अगस्त) गिरा दिया गया। उन्होंने कहा कि उस जगह पर बने बाकी अवैध निर्माण भी गिराया जाएगा। यह अवैध बूचड़खाना दशकों पहले मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रईस कुरैशी ने बनवाया था, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जाती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

मऊ के जिला मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा, गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी रईस कुरैशी द्वारा चलाए जा रहे एक बूचड़खाने को मऊ में जिला अधिकारियों द्वारा ढहा दिया गया क्योंकि यह ग्रीन जोन के तहत भूमि पर एक अवैध निर्माण था। 

शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ इसे ध्वस्त कर दिया गया। उधर, लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि इस अवैध बूचड़खाने के तार मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े थे जिसे स्थानीय प्रशासन ने गिरवा दिया है और वहां पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

गुरुवार (27 अगस्त) को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के स्वामित्व वाले दो अवैध निर्माण राजधानी लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में ध्वस्त कर दिए गए थे। राज्य सरकार ने मऊ से बसपा के वर्तमान विधायक मुख्तार के निकट सहयोगियों की संपत्तियां हाल ही में विभिन्न जिलों में जब्त की हैं और गाजीपुर में मुख्तार के चार सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस भी पहले निरस्त किए जा चुके हैं।

Web Title: Gangster Mukhtar Ansari close slaughter house demolished in Mau Video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे