मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है । कभी ये वीडियोज आपको खूब हंसाते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं । कभी किसी मजेदार वीडियो को देखकर आपको खूब हंसी भी आती है । ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे ।
दरअसल आजकल बच्चों पर अच्छे स्कूल फिर अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने का दवाब रहता है तो कभी नौजवानों पर सरकारी नौकरी लेने का । इनलोगों पर परिवार, रिश्तेदार और यहां तक की आस-पड़ोस के लोगों की नजर होती है कि क्या तैयारी कर रहे हो । ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों पर अनावश्यक दवाब भी बढ़ता है । उसके बाद जब नौकरी मिल जाए या ना मिले तो लोगों की सोच आपके प्रति कैसी हो जाती है । आप इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं ।
इस वीडियो में एक लड़का बता रहा है कि सेलेक्शन होने के पहले और बाद में क्या फर्क होता है । लोगों की सोच में क्या बदलाव आता है । लड़का कहता है कि सेलेक्शन होने के बाद आपके लंबे बाल देखकर लोग कहेंगे कि इतना पढ़ता था कि बाल कटवाने का भी टाइम नहीं मिला । वहीं अगर सेलेक्शन नहीं होता तो वही लोग कहेंगे कि हीरो बनकर घूमता रहता था इसलिए सेलेक्शन नहीं हुआ । लड़का आगे कहता है कि अगर आप सेलेक्शन होने के पहले मोटे हो गए तो लोग कहेंगे कि बस खा-खा कर मोटा हुआ है, पिता का पैसा उड़ाया है, खाने से ही इसे फुरसत नहीं मिली होगी पढ़ेगा क्या । वहीं जब सेलेक्शन हो जाता है तो ये लोग बोलेंगे कि सारा समय बस पढ़ता रहता था इसलिए वजन बढ़ गया । ऐसी ही सेलेक्शन होने के पहले और बाद में और भी कई मजेदार अंतर इस वीडियो में बताए गए हैं ।
वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है । सेलेक्शन होने के पहले और बाद में अंतर बताने का लड़के का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है । इस मजेदार वीडियो को फेसबुक पर Gudguda jokes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है । लोग ना सिर्फ इस वीडियो पसंद कर रहे हैं बल्कि लाइक और शेयर भी कर रहे हैं ।