मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है । ऐसे में कुछ वीडियोज देखकर जहां आपको हंसी आती है तो वहीं कुछ वीडियोज को देखकर हैरानी भी होती है । हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे । ये वीडियो देखकर आपको समझ नहीं आएगा कि शख्स के हालात देखकर उसे संवेदना व्यक्त करें या बेवकूफी पर हंसे ।
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक को बोट पर चढ़ाने की कोशिश कर रहा है तभी उसके साथ अजीबोगरीब हादसा होता है । इसे देखकर आप पल भर के लिए डर जाएंगे । दरअसल यह शख्स किनारे पर रखी एक लकड़ी के फट्टे के सहारे जैसी अपनी बाइक नाव पर चढ़ाता है तो वह उसे कंट्रोल नहीं कर पाता और सीधे नदी में जा गिरता है । बोट पर खड़ा शख्स उसे बचाने की भी कोशिश करता है परंतु तब तक वह पानी में गिर जाता है । वीडियो देख ऐसा लगता है जैसे शख्स ने बाइक चढ़ाई तो नाव पर थी, पर उसे रोका सीधा नदी में जाकर ।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , जिसे देखकर लोगों को खूब मजा भी आ रहा है । इस वीडियो को लोग न सिर्फ देख रहे हैं बल्कि तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं । कुछ लोगों ने इसे बाइक वाले की वेबकूफी बताया तो वहीं कुछ लोगों ने उसके गिरने पर अफसोस भी जताया ।