ऐसी स्पीड में नाव पर शख्स ने बाइक चढ़ाई सीधे जाकर गिरा पानी में , वीडियो देखकर लोगों ने कहा - छुपा हुआ टैलेंट है

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 12, 2021 16:01 IST2021-08-12T15:59:50+5:302021-08-12T16:01:03+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपने आपको हंसने से रोक नहीं पाएंगे । इस वीडियो में शख्स बाइक बोट पर चढ़ने के चक्कर में नदी में जा गिरता है ।

Funny video of loading the bike on the boat goes viral video | ऐसी स्पीड में नाव पर शख्स ने बाइक चढ़ाई सीधे जाकर गिरा पानी में , वीडियो देखकर लोगों ने कहा - छुपा हुआ टैलेंट है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबोट पर बाइक चढ़ाने की कोशिश में शख्स गिरा पानी लड़की के फट्टे पर जैसी ही बाइक चढ़ी , जा गिरा पानी परलोगों ने कहा कि बेवकूफी की हद है भाई

मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है । ऐसे में कुछ वीडियोज देखकर जहां आपको हंसी आती है तो वहीं कुछ वीडियोज को देखकर हैरानी भी होती है । हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे । ये वीडियो देखकर आपको समझ नहीं आएगा कि शख्स के हालात देखकर उसे संवेदना व्यक्त करें या बेवकूफी पर हंसे । 

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक को बोट पर चढ़ाने की कोशिश कर रहा है तभी उसके साथ अजीबोगरीब हादसा होता है । इसे देखकर आप पल भर के लिए डर जाएंगे । दरअसल यह शख्स किनारे पर रखी एक लकड़ी के फट्टे के सहारे जैसी अपनी बाइक नाव पर चढ़ाता है तो वह उसे कंट्रोल नहीं कर पाता और सीधे नदी में जा गिरता है  । बोट पर खड़ा शख्स उसे बचाने की भी कोशिश करता है परंतु तब तक वह पानी में गिर जाता है । वीडियो देख ऐसा लगता है जैसे शख्स ने बाइक चढ़ाई तो नाव पर थी, पर उसे रोका सीधा नदी में जाकर ।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , जिसे देखकर लोगों को खूब मजा भी आ रहा है । इस वीडियो को लोग न सिर्फ देख रहे हैं बल्कि तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं । कुछ लोगों ने इसे बाइक वाले की वेबकूफी बताया तो वहीं कुछ लोगों ने उसके गिरने पर अफसोस भी जताया । 
 

Web Title: Funny video of loading the bike on the boat goes viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे