नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर कह रहे हैं कि एक रोज गजवा ए हिंद आएगा ...इसके साथ ही वीडियो में एक जगह शोएब कहते हैं कि हम एक दिन कश्मीर को भी जीतेंगे।
टाइम्स नाऊ रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अख्तर को यह कहते सुना जा सकता है कि एक रोज गजवा ए हिंद आएगा। इसके साथ ही अख्तर वीडियो में कह रहे हैं कि फिर हम कश्मीर पर कब्जा करेंगे और फिर आगे (भारत पर) आक्रमण करेंगे।
आपको बता दें कि गजवा ए हिंद शब्द का अर्थ एक तरह से 'कयामत से पहले होने वाला एक तरह का युद्ध' है। कई सारे लोग इस शब्द को कई तरह से इस्तेमाल करते हैं। रिपोर्ट का दावा है कि इस शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान में कुछ कट्टरपंथी लोगों द्वारा भारत समेत दूसरे देशों के खिलाफ की भावना को भड़काने के लिए किया जाता है। हालांकि, कई इस्लामी विद्वानों ने इस तरह की बातों की विश्वसनीयता पर संदेह किया है।
वीडियो कब की है और माजरा क्या है?
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पाकिस्तान अनटोल्ड नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को 18 दिसंबर को साझा किया है। हालांकि, पहली बार कब इसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया इसकी तारीख पुख्ता नहीं है लेकिन इसे एक यूट्यूब चैनल पर एक साल पहले अपलोड किया गया था और अब यह ट्विटर पर जम कर शेयर की जा रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई सारे लोग लाइक व कमेंट कर रहे हैं।
समा टीवी को दिए साक्षात्कार में शोएब अख्तर ये बोले थे-
समा टीवी को दिए इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा था कि ये हमारी पाक किताब में लिखा है कि गजवा ए हिंद आएगा। अटक की तरफ से लड़ाई की शुरुआत होगी। अफगानिस्तान की सेना अटक पहुंचेंगी। उसके बाद शमल मशरिक से सेनाएं उठेंगी। अलग-अलग दल उज्बेकिस्तानन आदि से पहुंचेंगे… जो लाहौर तक फैले ऐतिहासिक क्षेत्र खोरासन को दर्शाता है। बाद में वह ताकतें कश्मीर को जीतेंगी और फिर बाद इंशाल्लाह काफिला बढ़ता रहेगा।