नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक विदेशी महिला हनुमान चालीसा गाती नजर आ रही है। ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में महिला एक अलग ही अंदाज में हनुमान चालीसा पढ़ती नजर आ रही है। उसके गाने के साथ-साथ गिटार और तबला का भी इस्तेमाल होता नजर आ रहा है।
वीडियो को देखने के बाद कई लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, उसके हिंदी उच्चारण को देखकर भी लोग दंग हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी ने हनुमान चालीसा को अलग अंदाज में पेश किया है। देखें हनुमान चालीसा पढ़ती विदेशी लड़की का वीडियो...
ये वीडियो कहां का है और किस समय का है, इस संबंध में अभी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। बहरहाल पांच मिनट के इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अद्भुत, अविश्वसनीय हमारे यहां भी प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ होता हैं। किन्तु आपने अनोखे तरीके से किया।'
कुछ दिन पहले ही एक मुस्लिम शख्स के 'महाभारत' का टाइटल ट्रैक गाने का वीडियो भी ऐसे ही वायरल हुआ था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।