ठळक मुद्देVIDEO: पुलिसवालों और वकील के बीच लड़ाई, पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीने को लेकर हुई बहस, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर पुलिस और वकील के बीच बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है जिसमें एक महिला दरोगा और वकील के बीच बहस हो रहा है। महिला दरोगा का आरोप है की शख्स खुलेआम सार्वजनिक सड़क पर सिगरेट पी रहा था, जिसके जवाब में वकील कहता है महिला दरोगा ने हाथ पर मारकर उसका मोबाइल गिरा दिया है। महिला दरोगा कहती है वकील ने उसके साथ बदतमीजी की है मगर वकील इस आरोप से मना करता है की उसने ऐसा कुछ नहीं किया है, आखिर में पुलिस वकील को चौकी चलने के लिए कहती है और वकील उनके साथ चल देता है।