ठळक मुद्देVIDEO: छात्राओं के बीच भयंकर मारपीट, बाल खींचे, जमीन पर पटका, देखें वीडियो
Girls Student Fight Video Viral: वायरल वीडियोहरियाणा की यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है, वीडियो में कुछ छात्राओं के बीच तीखी बहस होती नजर आती है और फिर बात लड़ाई तक पहुंच जाती है। एक छात्रा जमीन पर गिर जाती है और कई छात्राएं उसपर लात-थप्पड़ों से हमला करती है बाल खींचती है। वायरल वीडियो में छात्राएं गंदी-गंदी गालियां भी दे रही हैं, वीडियो के बैकग्राउंड में आप क्लासरूम भी देख सकते हैं। जहां काफी स्टूडेंट्स नजर आ रहे हैं मगर बीच बचाव करने कोई नहीं आता है।