ठळक मुद्देVIDEO: बाल पकड़कर घसीटा, चले थप्पड़-लात, छात्राओं के बीच जमकर हाथापाई
Fight Between Girl Students in Galgotias University: सोशल मीडिया पर छात्राओं के बीच लड़ाई का विडियो वायरल हो रहा है। जिसे ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटियास यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। कैंपस में छात्राओं में किसी बात पर कहासुनी हो जाती है और छात्राओं एक दूसरे के बाल पकड़कर घसीटने लगती है और थप्पड़ और लात मारने लगती हैं। इसके बाद बीच में कुछ छात्र आकर इस झगड़े को शांत करवाते हैं। लोकमत हिंदी इस बात की पुष्टि नहीं करता है की ये विडियो कहां का है।