जुगाड़ टेक्नॉलॉजी के मामले में इंडिया का अपना अलग स्वैग है। यहां बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी का अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से जुगाड़ है। ऐसे ही एक चचा हैं जिनका जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया में कहर बरपा रहा है..
चचा का यह जुगाड़ उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा जो नारियल तोडने का काम करते हैं। चचा ने एक ऐसी गाड़ी बनाई है जो नारियल के पेड़ जैसे सीधे पेड़ों पर कुछ ही सेकेंड में नीचे से ऊपर पहुंचा देती है।
देखें वीडियो-
वीडियो देखने के बाद आप भी चचा के और उनकी इस जुगाड़ गाड़ी के फैन हो गए होंगे। वीडियो को बड़े-छोटे नाम के ट्वीटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'जब आप बाइक रेसर बनना चाहते हों, लेकिन किसान बन जाएं...।'
कुछ हफ्तों पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ऐसा ही जुगाड़ वाला एक वीडियो शेयर किया था। इसमें भूसे को इकट्ठा करने के लिए किसान जेसीबी मशीन की जगह टैक्टर में जुगाड़ से खटिया बांधकर उसे ही जेसीबी बना दिया।
इससे पहले भी आपने कई जुगाड़ देखे-सुने होंगे। एक काफी फेमस जुगाड़ है कि स्कूटर-बाइक के इंजन से कई लोग उड़न खटोला बना डालते हैं।