मुंबई : सोशल मीडिया पर जुगाड़ के ढेरो वीडियोज वायरल होते रहते हैं और यह जुगाड़ लोगों को पसंद भी आते हैं । जुगाड़ की मदद से लोग आसानी से अपना काम कर लेते हैं । अब एक ऐसा ही जुगाड़ वाला वीडियो वायरल हो रहा है ।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान की घर की महिलाएं थ्रेसर के अभाव में देसी जुगाड़ का ट्रिक अपनाया है । इसके लिए महिलाओं ने कूलर के ऊपर रखे कार्टन में लगातार अनाज डालती जा रही है और कार्टन में छेद कर रखा है जिसमें से अनाज गिर रहा है । ऐसे में चलते हुए कूलर के सामने जैसे ही अनाज आ रहे हैं तो वह अपने आप ही दो हिस्सों डिवाइड हो जा रहे हैं । इस देसी जुगाड़ घंटों का काम सिर्फ कुछ ही मिनटों में पूरा हो जा रहा है ।
सोशल मीडिया पर इस जुगाड़ के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है । कई लोगों ने इस जुगाड़ की तारीफ की है । एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ इस जुगाड़ के जरिए हम अपना काफी टाइम बचा सकते हैं ।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,’ हमारे किसान भाई इन देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करना भलीभांती जानते हैं ।’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है ।