Viral News: एक स्टंट के दौरान मशहूर पोर्न स्टार एड्रियाना चेचिक का कमर टूट गया है। चेचिक जो एक प्रो ट्विच स्ट्रीमर है उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्हें ऊंचाई से कूदते हुए देखा गया है।
चेचिक ने ट्वीटर के जरिए बताया कि उसकी कमर टूटने के बाद उसे सर्जरी करवानी पड़ी है। सर्जरी में उसे रॉड भी लगवाना पड़ा है। ऐसे में चेचिक ने जल्दी ठीक होने के लिए अपने फैंस से प्रार्थना करने की बात भी कही है।
वीडियो में क्या दिखा है
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि पोर्न स्टार एड्रियाना चेचिक फोम से बने गद्दे पर कूद रही है। वीडियो में यह देखा गया है कि चेचिक के सामने फोम से बने कुछ बॉक्स है और वह ऊपर खड़ी है।
इस दौरान उनकी एक साथी फोम से बने गद्दे पर कूदती है और उसके बाद पोर्न स्टार एड्रियाना चेचिक की बारी आती है। ऐसे में जैसे ही चेचिक गद्दे पर कूदती है, वह नीचे सोई रह जाती है। वहां मौजूद लोग उन्हें उठने को कहते है लेकिन वह उठ नहीं पाती है।
पोर्न स्टार को करवानी पड़ी सर्जरी
अपने हेल्थ के बारे में अपडेट करते हुए पोर्न स्टार एड्रियाना चेचिक ने ट्वीटर पर एक ट्वीट को साझा किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि उस घटना के बाद उसकी कमर टूट गई है, ऐसे में उसे सर्जरी करवानी पड़ी है।
एड्रियाना चेचिक ने कहा कि सर्जरी कर वहां मीटर रॉड लगवाया गया है। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को सपोर्ट करने को कहा है और कहा है कि उनकी लिए प्रार्थना की जाए।