स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 20 साल के एक फर्जी आईपीएस ऑफिसर गिरफ्तार किया। अभय मीना नाम का ये फर्जी ऑफिसर मोटीवेशनल स्पीकर और सोशल मीडिया स्टार है। यह युवाओं को जिंदगी बदलने के लिए प्रभावित करता है। 12वीं फेल अबय लोगों को पहली ही बार में आईआईटी और यूपीएससी परीक्षा पास करने के करीके के बारे में बताता है।
मीना को असली पुलिस अधिकारियों से कई मेडल और सर्टीफिकेट मिल चुके हैं। अभय पर किसी को उस दौरान शंका हो गई जब उसके कार्ड में एक व्यक्ति ने ब्रांच कई और कैपिटल की गलत स्पेलिंग देखा।
जब एसओजी ने अभय को जगतपुरा इलाके के एक अपार्टमेंट से अरेस्ट किया तब उसने पुलिस को अपने प्रभाव औऱ पावर की धमकी दिया। वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। एएसपी करन शर्मा का कहना है कि लोग उसके कम उम्र में आईपीएस बनने से काफी प्रभावित हैं।
अभय शहर में थ्री स्टार प्लेट लगी कार से चलता था। पुलिस के वरीयता क्रम में थी-स्टार पुलिसकर्मी डीजी होते हैं या फिर एडीजी रैंक के अधिकारी होते हैं। यह पद सीनियर अधिकारियों के लिए सुरक्षित होता है न कि 20 साल से नौकरी की शुरुआत करने वाले किसी युवा के लिए।
नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि आश्चर्य की बात है कि ट्रैफिक पुलिस ने कभी उसकी कार नहीं चेक किया। आरोपी अपने पार्टनर के साथ महंगे होटल में रुकता था और रेस्टोरेंट में खाना खाता था। इन सब का कभी वह पैसे भी नहीं देता था और लोगों से पैसे भी वसूलता था। खुद को वह दिल्ली कैडर का आईपीएस अफसर बताता था।