पश्चिम बंगाल में ईद की छुट्टी से जुड़ा एक जाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है। कोलकाता पुलिस ने इस जाली पत्र की प्रति शेयर करते हुए कहा है कि इसे जारी करने वालों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस जाली पत्र में दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने ईद के उपलक्ष्य में 12 जून से 15 जून तक छुट्टी की घोषणा की है। जाली पत्र को पश्चिम बंगाल सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी राजशेखर बंदोपाध्याय की तरफ से जारी किया गया बताया गया है।
इस पत्र में दावा किया गया है कि ईद के मौके पर पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी दफ्तर चार दिनों के लिए बंद रहेंगे। कोलकाता पुलिस ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए साफ किया है कि पश्चिम बंगाल में ईद की चार दिन की छुट्टी नहीं है। जाली पत्र में दावा किया गया है कि ईद के मौके पर सभी स्कूल-कॉलेज, ग्रामीण और शहरी कार्यालय, कॉर्पोरेशन, सोसाइटी और अन्य कार्यालय बंद रहेंगे।
मुसलमानों के पवित्र महीन रमजान के आखिरी दिन मुस्लिम ईद मनाते हैं। मुस्लिम 29 या 30 रोजा (व्रत) रखने के बाद चाँद दिखने के अनुसार ईद मनाते हैं। रोजे के दौरान मुस्लिम सुर्योदय से सूर्यास्त तक कुछ भी नहीं खाते-पीते। आम तौर पर अन्य धार्मिक त्योहारों की तरह ईद पर भी विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के संस्थानों में एक दिन की छुट्टी होती है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।