Fact check: दिल्ली चुनाव प्रचार से मोदी-शाह को रखें दूर, BJP सांसद मनोज तिवारी के नाम का पत्र वायरल, जानें सच्चाई
By निखिल वर्मा | Updated: February 6, 2020 13:09 IST2020-02-06T13:08:56+5:302020-02-06T13:09:12+5:30
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नाम का एक पत्र सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है.

मनोज तिवारी एक रैली के दौरान
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नाम से जुड़ा एक पत्र सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया में तैर रहे इस पत्र में तारीख 2 फरवरी दर्ज है। इस पत्र को बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नाम कथित तौर पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी द्वारा लिखा गया है। पत्र में कहा गया है, दिल्ली चुनाव के आतंरिक सर्वे में बीजेपी पीछे चल रही है और आम आदमी पार्टी की बढ़त बरकरार है। इसलिए सर्वे के मद्देनजर पार्टी के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को दूर रखें।
दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नीलकंठ बख्शी ने लोकमत न्यूज से विशेष बातचीत में कहा, यह पत्र फर्जी है। ये काम आम आदमी पार्टी का है। लोकसभा चुनाव 2019 में भी आप के लोग फर्जी पत्र सोशल मीडिया शेयर कर चुके हैं। उन्होंने कहा, अगर आप पत्र के नीचे लिखे पते को देखेंगे तो आसानी से समझ जाएंगे। पत्र के नीचे भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का पता दिया हुआ है। दिल्ली बीजेपी का कार्यालय अलग है। अगर पत्र दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के जारी करते हैं तो लेटरहेड में दिल्ली बीजेपी का पता होता।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 11 तारीख को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67, भारतीय जनता पार्टी ने तीन सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला था. बीजेपी दिल्ली में 22 साल का सूखा समाप्त करने के लिए पूरे जोर-शोर से लड़ाई लड़ रही है।