अमेरिका में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने चुनाव जीतने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को कथित तौर पर 'टाइम' मैगजीन का कवर पेज बताया जा रहा है।
इस कवर पेज पर ट्रंप को एक दरवाजे से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है। कवर पेज का शीर्षक है, 'Time…to go' (जाने का समय)। ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने ये तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, “लविंग टाइम मैगजीन फ्रंट कवर: ट्रम्प आउट”।
दरअसल, वायरल हो थी ये तस्वीर टाइम पत्रिका के असली कवर पेज की नहीं है। ये कवर काल्पनिक और नकली है। टाइम पत्रिका की वेबसाइट पर उसके सभी कवर पेज डाले जाते हैं और वहां पर ये तस्वीर मौजूद नहीं है। वायरल तस्वीर टाइम मैगजीन के लेआउट से भी मेल नहीं खाती।
अगर आप टाइम के किसी भी असली कवर को गौर से देखें तो इसमें ऊपर दाहिने तरफ हर अंक के प्रकाशित होने की तारीख लिखी होती है। नीचे दाएं कोने में 'time.com' लिखा रहता है। लेकिन वायरल तस्वीर में ये दोनों चीजें नहीं हैं।