राहुल गांधी के परिवार में नई सदस्य की एंट्री, गोवा से मां सोनिया गांधी के लिए लाये 'नूरी', देखिये वीडियो

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 4, 2023 12:44 IST2023-10-04T12:41:37+5:302023-10-04T12:44:37+5:30

राहुल गांधी ने विश्व पशु दिवस के मौके पर मां सोनिया गांधी को तोहफे में जैक रसेल टेरियर नस्ल की पप्पी को भेंट किया है। जिसका नाम 'नूरी' है।

Entry of a new member in Rahul Gandhi's family, brought 'Noori' from Goa for mother Sonia Gandhi, watch video | राहुल गांधी के परिवार में नई सदस्य की एंट्री, गोवा से मां सोनिया गांधी के लिए लाये 'नूरी', देखिये वीडियो

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने विश्व पशु दिवस पर मां सोनिया गांधी को तोहफे में दी जैक रसेल टेरियर नस्ल की पप्पी गांधी परिवार का हिस्सा बनी पप्पी का नाम नूरी है, राहुल इसे गोवा से लेकर आये हैंखुद राहुल ने परिवार की नई सदस्य नूरी का परिचय सोशल मीडिया के जरिये जनता से कराया है

नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के परिवार में बुधवार को एक नई सदस्य का आगमन हुआ है। जी हां, राहुल गांधी ने विश्व पशु दिवस के मौके पर मां सोनिया गांधी को तोहफे में जैक रसेल टेरियर नस्ल की पप्पी को भेंट किया है।

जानकारी के अनुसार गांधी परिवार द्वारा गोद ली गई पप्पी का नाम नूरी है। खुद राहुल गांधी ने परिवार की नई सदस्य नूरी का परिचय सोशल मीडिया से आम जनता से भी कराया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार राहुल गांधी मां सोनिया गांधी के लिए 'नूरी' को गोवा से लाये हैं। राहुल गांधी द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो में राहुल गांधी ने अपनी हालिया गोवा यात्रा को साझा किया है।

जिसमें गोवा में रहने वाले एक परिवार से मुलाकात की, जहां से उन्हें 'नूरी' मिली। उनके द्वारा साझा किये गये वीडियो में दिखाया गया है कि वो नूरी को गोवा से लेकर दिल्ली स्थित मां सोनिया गांधी के सरकारी आवास 10, जनपथ आते हैं और उन्हें बतौर तोहफा 'नूरी' देकर खुश कर देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि 'नूरी' को देखकर सोनिया गांधी भी प्रसन्न नजर आ रही हैं।

खबरों केअनुसार राहुल गांधी ने अगस्त में गोवा की यात्रा की थी। जहां उन्हें जैक रसेल टेरियर नस्ल की नूरी मिली। राहुल गांधी से नूरी की मुलाकात गोवा की डॉग ब्रिडर शरवानी पित्रे और उनके पति स्टेनली ब्रागांका से निजी मुलाकात हुई थी।

शरवानी पित्रे ने बताया कि उन्हें राहुल गांधी के कार्यालय से फोन आया और जैक रसेल टेरियर्स की उपलब्धता के बारे में पूछा गया। चूंकि पित्रे के पास में जैक रसेल टेरियर्स की पप्पी थी तो उन्होंने फौरन राहुल गांधी के लिए उसे उपलब्ध करा दिया। 

Web Title: Entry of a new member in Rahul Gandhi's family, brought 'Noori' from Goa for mother Sonia Gandhi, watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे