सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बिल्ली एक महिला रिपोर्टर के लाइव रिपोर्टिंग के दौरान उनकी बेल्ट चबाती हुई दिख रही है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, महिला रिपोर्टर बेरुत देश की रहने वाली है। बेरुत बंदरगाह धमाके की जांच के बारे में जानकारी देने के दौरान ही बिल्ली महिला रिपोर्टर के बेल्ट से खेलने लगी उसके बेल्ट को चबाने लगी थी।
इस टीवी शो के समाप्त होने के बाद रिपोर्टर ने इस पालतु बिल्ली की मौजूदगी पर हंसी जताई। यही नहीं महिला रिपोर्टर ने यह वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी सबसे वफादार फॉलोअर।"
बता दें कि भले ही बिल्ली बेल्ट के साथ खेलते रहे, लेकिन एओन ने कैमरे पर बात करना जारी रखा। जब टीवी शो समाप्त हो गया तब जाकर पत्रकार ने बीच शो में घुसपैठ करने वाली बिल्ली को प्रतिक्रिया दी।
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो तो लोग काफी अधिक पसंद कर रहे हैं। कई सारे लोग इस वीडियो पर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। कईयों ने तो महिला रिपोर्टर की बड़ाई भी की है।