ठळक मुद्देDTC Bus Dance Video: डीटीसी बस में नागिन डांस, वीडियो वायरलDTC Bus Dance Video: फर्श पर लेटकर शख्स ने किया गजब डांस, वीडियो वायरल
DTC Bus Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, कई बार आपने दिल्ली मेट्रो में डांस के वीडियो देखें होंगे। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है मगर इस बार वीडियो DTC बस का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया एक्स पर @DELHIBUSES1 नाम के अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया गया है। 34 सेकंड के वीडियो में आप देखेंगे एक बुजुर्ग शख्स जमीन पर लेटकर बीन और ढोल-ताशों पर डांस कर रहा है। बीन और ढोल-ताशे बजाने वाले बच्चे नजर आ रहे हैं, बुजुर्ग शख्स बस की सीट पकड़कर सरक रहा है और नागिन डांस कर रहा है, वीडियो पर 13 हजार से जायदा लाइक्स आ गए हैं।