मुंबई : ऐसे तो सोशल मीडिया पर आए दिनों मजेदार वीडियोज का जमावड़ा लगा रहता है । इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो आपको बहुत हंसाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाते हैं । एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक शख्स की जमकर धुलाई कर रही है क्योंकि वह नशे में धुत था । इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं । एक आईपीएस ऑफिसर ने इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है ।
दरअसल शराब पीने के बाद कई लोग अपना आपा खो देते हैं और उन्हें बिल्कुल याद नहीं रहता कि वह क्या कर रहे हैं या क्या कह रहे हैं और इसे लेकर बाद में मुसीबत बढ़ जाती है । इस वीडियो को देखकर आप को भी समझ आ जाएगा कि इस शख्स ने नशे की धुत में कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उसे ऐसी सजा मिल रही है । इस वीडियो में देख सकती कि महिला एक शराबी को बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर रही है। जब भी वह कुछ बोलने की कोशिश कर रहा है महिला उसकी दे दना दन पिटाई कर रही है ।
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लो खूब मजे ले रहा है तो कुछ लोगों को हैरानी भी हो रही है । इस वीडियो को शेयर करते हुए इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी रूपीन शर्मा ने लिखा शराब छुड़ाएं 100% गारंटीड इलाज । वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसे तो नशा जल्दी उतर जाएगा , जो 8 घंटे में पीते थे अब 4 घंटे में ही पीने जाएंगे ।