अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय दौरे पर आने से पहले ही अपने दावे के चलते सुर्खियों में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर भी होंगे। भारतीय दौरे पर ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद हवाईअड्डे से मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक रोड शो करने वाले हैं। ये रोड शो करीब 22 किलोमीटर लंबी होगी।
जानें ट्रंप का दावा
पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनके रोड शो में 70 लाख लोगों के जुटने वाले हैं। ट्रंप ने 18 फरवरी को मेरीलैंड के ज्वाइंट बेस एंड्र्यूज में मीडिया से बातचीत में कहा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बताया है कि हवाईअड्डे से कार्यक्रम स्थल तक के बीच 70 लाख लोग मौजूद होंगे। अब अहमदाबाद में अपने स्वागत को लेकर ट्रंप ने इससे बड़ा भी दावा कर दिया। 21 फरवरी को ट्रंप ने कोलोराडो में ‘कीप अमेरिका ग्रेट’ रैली में कहा, मैंने सुना है, वहां एक करोड़ लोग मौजूद रहने वाले हैं। उनका कहना है कि हवाईअड्डे से लेकर विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम तक साठ लाख से एक करोड़ के बीच में लोग रहेंगे।”
अहमदाबाद की आबादी है सिर्फ 70 लाख
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार अहमदाबाद में नगर निगम के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक शहर की कुल आबादी करीब 70 लाख है। प्रशासन का मानना है कि हवाईअड्डे से लेकर मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक 22 किलोमीटर के मार्ग पर मोदी और ट्रंप के रोड शो के दौरान एक से दो लाख लोग मौजूद रह सकते हैं। अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने ट्रंप के दावों के विपरीत 21 फरवरी को कहा, “हमारा मानना है कि करीब एक से दो लाख लोग रोड शो के दौरान मेहमानों का स्वागत करने के लिए जुटेंगे।’’
ट्रंप के लिए दीवार बनाने का आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि झुग्गी झोपड़ी कॉलोनी को छिपाने के लिए अहमदाबाद नगर निगम हवाई अड्डे के पास पांच सौ मीटर ऊंची एक दीवार बना रहा है। कांग्रेस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की नजर से झुग्गी में रहने वाले लोगों की गरीबी छुपाने के लिए नगर निगम दीवार खड़ी कर रहा है। आरोपों को खारिज करते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि चार फीट ऊंची दीवार बनाने के कार्य को ट्रंप के गुजरात दौरे से बहुत पहले मंजूरी मिल चुकी थी। दीवार सरदारनगर में एएमसी के स्वामित्व वाले प्लाट पर बनाई जा रही है जहां बहुत सी झुग्गी झोपड़ियां स्थित हैं। कांग्रेस के आरोप लगाने के अलावा सोशल मीडिया पर भी बन रही दीवार की तस्वीर बेहद वायरल हुई।