लाइव न्यूज़ :

डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रेटा थनबर्ग का वायरल वीडियो शेयर करके की तारीफ, यूजर्स ने उड़ाया अमेरिकी प्रेसिडेंट का मजाक

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 24, 2019 17:09 IST

16 वर्षीय ग्रेटा थनबर्ग सामाजिक कार्यकता होते हुए भी एक छात्रा है और अपनी मुहिम के साथ-साथ पढ़ाई के कार्यों को मिलाकर वह दिन में 12-15 घंटे काम करती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसंयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में बोलने वाली 16 वर्षीय ग्रेटा थनबर्ग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है।डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने ग्रेटा थनबर्ग का मजाक उड़ाया है।

संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के मंच से अपने भाषण द्वारा दुनियाभर नेताओं का ध्यान खींचने वाली 16 वर्षीय जलवायु कर्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सुर्खियों में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लग रहा है उन्होंने ग्रेटा थनबर्ग का मजाक उड़ाया है। ट्रंप ने अपने आधिकारिक हैंडल से ग्रेटा थनबर्ग के भाषण वाला एक वीडियो रीट्वीट कर लिखा, ''वह बहुत खुश युवा लड़की की तरह लगती हैं जो अपने सुनहरे और अद्भुत भविष्य के लिए काम कर रही हैं, यह देखकर अच्छा लगा!'' 

बता दें कि सोमवार (23 सितंबर) को मूल रूप से स्वीडन की रहने वाली ग्रेटा थनबर्ग ने 70 देशों के वैश्विक नेताओं के जलवायु परिवर्तन को लेकर भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने नेताओं को इस बारे में केवल बातें करने और काम न करने को लेकर कठघरे में खड़ा किया। ग्रेटा का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुनियाभर से ग्रेटा के भाषण को अब तक करोड़ों दफे देखा जा चुका है। 

ग्रेटा अपने भाषण की शुरुआत में कहती हैं, ''मेरा आपको संदेश हैं कि हम आपको देखते रहे हैं.. यब सब गलत है.. मुझे यहां नहीं होना चाहिए था.. मुझे समंदर दूसरे छोर पर स्कूल में होना चाहिए था.. फिर भी आप हम युवा लोगों के पास उम्मीद लेकर आए.. आपकी हिम्मत कैसे हुई.. आपने अपने खाली शब्दों से मेरे सपने और मेरा बचपन चुरा लिया.. फिर भी में सौभाग्यशाली होने वाली हूं.. 

लोग पीड़ा उठा रहे हैं.. लोग मर रहे हैं.. संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र ढह रहा है.. हम सामूहिक विनाश की शुरुआत में हैं और आप केवल धन कभी न रुकने वाले आर्थिक विकास की परी कथाओं की बात करते हैं, आपकी हिम्मत कैसे हुई? 

13 वर्षों से ज्यादा वक्त से विज्ञान एकदम स्पष्ट रही है। इस तरह मुद्दे को लेने की आपकी हिम्मत कैसे हुई कि यहां आकर कहें कि आप काफी कुछ कर रहे हैं। 

आप कहते हैं आप हमें सुनते हैं और अत्यावश्यकता समझते हैं लेकिन कोई बात नहीं कि मैं कितनी दुखी और गुस्से में हूं लेकिन उसका विश्वास नहीं करना चाहती हूं क्योंकि अगर वाकई में स्थिति को समझते हैं और अब तक उस पर काम करने में नाकामयाब हो रहे हैं तो आप बुरे होंगे, जिस पर मैं भरोसा नहीं कर सकती।''

ग्रेटा के वीडियो पर ट्रंप की प्रतिक्रिया ने बड़ी तादात में सोशल मीडिया यूजर्स को उन पर हमला करने का मौका दे दिया। 

ट्वीटर पर Eugene Gu, MD नाम के यूजर ने लिखा, ''दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी एक किशोरी पर हमला करने के लिए अपने ट्वीटर अकाउंट का इस्तेमाल करता है और यह नेशनल आर्काइव में प्रेसिडेंशियल रिकॉर्ड एक्ट का हिस्सा बनकर हमेशा के लिए आर्काइव हो जाएगा। यह ट्रंप युग में अमेरिकी इतिहास का एक अजीब और शर्मनाक हिस्सा होगा।''

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपसंयुक्त राष्ट्रअमेरिकाग्रेटा थनबर्ग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

ज़रा हटके अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो