संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के मंच से अपने भाषण द्वारा दुनियाभर नेताओं का ध्यान खींचने वाली 16 वर्षीय जलवायु कर्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सुर्खियों में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लग रहा है उन्होंने ग्रेटा थनबर्ग का मजाक उड़ाया है। ट्रंप ने अपने आधिकारिक हैंडल से ग्रेटा थनबर्ग के भाषण वाला एक वीडियो रीट्वीट कर लिखा, ''वह बहुत खुश युवा लड़की की तरह लगती हैं जो अपने सुनहरे और अद्भुत भविष्य के लिए काम कर रही हैं, यह देखकर अच्छा लगा!''
बता दें कि सोमवार (23 सितंबर) को मूल रूप से स्वीडन की रहने वाली ग्रेटा थनबर्ग ने 70 देशों के वैश्विक नेताओं के जलवायु परिवर्तन को लेकर भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने नेताओं को इस बारे में केवल बातें करने और काम न करने को लेकर कठघरे में खड़ा किया। ग्रेटा का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुनियाभर से ग्रेटा के भाषण को अब तक करोड़ों दफे देखा जा चुका है।
ग्रेटा अपने भाषण की शुरुआत में कहती हैं, ''मेरा आपको संदेश हैं कि हम आपको देखते रहे हैं.. यब सब गलत है.. मुझे यहां नहीं होना चाहिए था.. मुझे समंदर दूसरे छोर पर स्कूल में होना चाहिए था.. फिर भी आप हम युवा लोगों के पास उम्मीद लेकर आए.. आपकी हिम्मत कैसे हुई.. आपने अपने खाली शब्दों से मेरे सपने और मेरा बचपन चुरा लिया.. फिर भी में सौभाग्यशाली होने वाली हूं..
लोग पीड़ा उठा रहे हैं.. लोग मर रहे हैं.. संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र ढह रहा है.. हम सामूहिक विनाश की शुरुआत में हैं और आप केवल धन कभी न रुकने वाले आर्थिक विकास की परी कथाओं की बात करते हैं, आपकी हिम्मत कैसे हुई?
13 वर्षों से ज्यादा वक्त से विज्ञान एकदम स्पष्ट रही है। इस तरह मुद्दे को लेने की आपकी हिम्मत कैसे हुई कि यहां आकर कहें कि आप काफी कुछ कर रहे हैं।
आप कहते हैं आप हमें सुनते हैं और अत्यावश्यकता समझते हैं लेकिन कोई बात नहीं कि मैं कितनी दुखी और गुस्से में हूं लेकिन उसका विश्वास नहीं करना चाहती हूं क्योंकि अगर वाकई में स्थिति को समझते हैं और अब तक उस पर काम करने में नाकामयाब हो रहे हैं तो आप बुरे होंगे, जिस पर मैं भरोसा नहीं कर सकती।''
ग्रेटा के वीडियो पर ट्रंप की प्रतिक्रिया ने बड़ी तादात में सोशल मीडिया यूजर्स को उन पर हमला करने का मौका दे दिया।
ट्वीटर पर Eugene Gu, MD नाम के यूजर ने लिखा, ''दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी एक किशोरी पर हमला करने के लिए अपने ट्वीटर अकाउंट का इस्तेमाल करता है और यह नेशनल आर्काइव में प्रेसिडेंशियल रिकॉर्ड एक्ट का हिस्सा बनकर हमेशा के लिए आर्काइव हो जाएगा। यह ट्रंप युग में अमेरिकी इतिहास का एक अजीब और शर्मनाक हिस्सा होगा।''