मनुष्य के आस पास रहने वाले पालतू जानवरों में कुत्ता और बिल्ली सबसे अच्छे दोस्त समझे जाते हैं। कईयों का मानना है कि कुत्ते को इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। अन्य जानवरों की तुलना में कुत्ते मनुष्यों की भाषा को सबसे बेहतर तरीके से समझते हैं और कभी कभी वह हमारे खेल में भी शामिल होते हैं। अक्सर घर में पाले गए कुत्ते आपके ऐसे साथ ऐसी हरकत हैं जो आपको आश्चर्यचकित कर देते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सिमी ग्रेवाल ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। ग्रेवाल का यह वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो को साझा करते हुए, सिमी ने कहा, "वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक पुरस्कार!" 44 सेकेंड के इस वीडियो में तीन लोग क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक बच्ची बल्लेबाजी कर रही है जबकि बच्चा गेंदबाजी। हालांकि इसमें सबसे खास बात यह है कि एक प्यारा सा कुत्ता विकेटकीपिंग कर रहा है। जैसे ही लड़की शॉट लगाती है, कुत्ता गेंद की दिशा में दौड़ता है और उसे पकड़ने की कोशिश करता है। पकड़ने के बाद वह गेंदबाजी कर रहे लड़के को बॉल वापस भी जाकर देता है।
जानें कौन हैं सिमी ग्रेवाल
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल टेलीविजन पर भी काफी लोकप्रिय रही हैं। 72 वर्षीय सिम्मी ग्रेवाल को फिल्म 'दो बदन' और साथी के लिए फिल्मफेयर बेस्ट स्पोर्टिंग एक्सट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है। ग्रेवाल टेलीविजन के मशहूर शो Rendezvous with Simi Garewal को होस्ट कर चुकी हैं। इस शो में शाहरुख खान, रतन टाटा, जैकी दिग्गज हस्तियां हिस्सा ले चुकी हैं।