ठळक मुद्देVIDEO: 4 महीने की बच्ची को कुत्ते ने मार डाला, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना, देखें वीडियो
Dog Attack Video: गुजरात के अहमदाबाद से एक कुत्ते ने चार महीने की बच्ची को नोच कर माल डाला, पालतू कुत्ते का ऐसा कहर आपने शायद पहले नहीं देखा होगा। ये मामला रेजीडेंशियल सोसाइटी का बताया जा रहा है यहाँ एक पालतू रोटवीलर कुत्ते ने अचानक बच्चे पर हमला कर दिया। चार महीने की बच्ची को एक महिला गोद में खिला रही होती है, तभी कहीं से अचानक एक और महिला कुत्ते को घुमाने लाती है जो बेकाबू हो जाता है और हमला कर देता है, इसके बाद वहां चीख पुकार मच जाती है।