नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Covid-19) के भारत में बढ़ते कहर के बीच एक डॉक्टर ने मरीजों के इलाज का देसी जुगाड़ निकाला है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर बिना पीपीई किट (PPE KIT) पहने मरीजों का इलाज कर रहा है। लेकिन उसके लिए डॉक्टर ने जो अनोखा जुगाड़ निकाला हो...उसके चर्चे सोशल मीडिया पर हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर बिना पीपीई किट पहनकर मरीज का इलाज कर रहा है। डॉक्टर ने स्टेथोस्कोप के तार को इस तरह से लंबा कर के फिट किया है कि दूर बैठे मरीज का इलाज कर पा रहे हैं। क्लीनिक में डॉक्टर दूर बैठे हैं और मरीज को बेड के दूसरी तरफ बिठाया है।
डॉक्टर ने मरीज को सीने पर स्टेथोस्कोप रखने को कहा और खुद दूसरी और बैठक कान लगाकर उसकी दिल की धड़कनें सुनते हैं। मरीज दूर से ही बैठकर डॉक्टर को अपनी परेशानी बताता है।
ट्विटर पर लोग इस डॉक्टर को 'डॉक्टर ऑफ द ईयर' कर रहे हैं। वीडियो को चांदनी नाम के ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए चांदनी ने लिखा- 'डॉक्टर ऑफ द ईयर'
वीडियो को ट्विटर पर 27 जुलाई को शेयर किया गया है। वीडियो पर हालांकि कुछ लोगों ने हंसी वाली प्रतिक्रिया भी दी है। लेकिन कुछ लोगों ने डॉक्टर के देसी जुगाड़ की तारीफ भी की है।
वीडियो देखकर बहुत लोगों ने फनी कमेंट्स किए हैं। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसमें हंसने की कोई बात नहीं है। अस्पताल में फ्रंटलाइन डॉक्टर्स मरीज के करीब रहकर उनका इलाज कर रहे हैं लेकिन वहीं कोरोना काल में क्लीनिक में बैठे डॉक्टर बिना पीपीई किट के मरीजों का कुछ ऐसे इलाज कर रहे हैं।