सरगुजाः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर खाते से एक स्कूल का वीडियो साझा किया है जिसमें एक छात्रा उनसे पूछती है कि क्या उन्हें भी गर्मियों की छुट्टी मिलती है? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार सरगुजा के एक स्कूल में पहुंचे थे जहां एक छात्रा उनसे सवाल पूछती, " हम लोगों को तो गर्मियों की छुट्टी मिल गई है क्या आपको भी गर्मी की छुट्टी मिलती है?"
छात्रा के सवाल पर पहले वहां मौजूद सभी लोग हंसते हैं। वहीं सवाल का जवाब देते सीएम बघेल कहते हैं, "बेटा! मुझे छुट्टी नहीं मिलती है। भले गर्मी हो, ठंड हो या बरसात हो। राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने लोगों से मिलते हैं। इसी की जानकारी लेने आज सहनपुर आए हैं।
मुख्यमंत्री बच्चों को आगे बताते हैं कि भेंट-मुलाकात अभियान में राशन दुकान, पंचायत कार्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल, थाना आदि का निरीक्षण करते हैं। साथ ही आमजनों, श्रमिकों किसानों, जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करते हैं। बता दें, स्कूल में सीएम का स्वागत बच्चों ने सरगुजिया बोली में गीत गाकर किया।
गौरतलब है कि इन दिनों राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार वह सरगुजा संभाग के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सहनपुर गांव के एक स्कूल में पहुंचे थे। इस वीडियो को सीएम भूपेश बघेल ने साझा करते हुए लिखा- बेटा! मुझे गर्मी की छुट्टी नहीं मिलती. बच्चों के सवाल..।
इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- आपके इच्छा अनुरूप कोई सवाल करता है तो मजा आ जाता है वही कोई इच्छा विरूद्घ सवाल कर देता तो भड़क जाते हैं । ये आपका अहंकार है। वहीं एक अन्य ने लिखा- आपको गर्मी की छुट्टी की जरूरत नहीं है आपको स्थाई छुट्टी देंगे उसके बाद आराम से नाती पोती खेलाना। अब छग की जनता किसान बिजली कर्मचारी सब मिलकर हराएंगे अति का अंत निश्चित होता है।