दिग्विजय सिंह का पुराना वीडियो वायरल, यूजर ने कहा- 'हाफिज को 'साहब' व इमरान खान को जी कहने वाले...'
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2019 13:13 IST2019-10-11T13:13:23+5:302019-10-11T13:13:23+5:30
दिग्विजय सिंह के वायरल वीडियो पर यूजर लिख रहे हैं हमारे देश के नेता पाक पीएम के लिए सम्मानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हैं और अपने पीएम पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हैं।

दिग्विजय सिंह का पुराना वीडियो वायरल, यूजर ने कहा- 'हाफिज को 'साहब' व इमरान खान को जी कहने वाले...'
अपने बयानों के कारण हमेशा विवाद में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिग्विजय सिंह आतंकी हाफिज सईद को हाफिज 'साहब' और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं। ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया जा रहा है। यूजर लिख रहे हैं कि हमारे देश के नेता आतंकियों को साहब कहते हैं और पाक पीएम के लिए सम्मानजनक शब्द जी लगाते हैं और अपने देश के पीएम नरेन्द्र मोदी को नफरत फैलाने वाला कहते हैं।
वीडियो को गितीका स्वामी नाम की ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। इस ट्विटर यूजर के तकरीबन 40 हजार फोलोअर्स हैं।
Those who abuse our own PM and eulogize Pakistan, can never be true Indians at heart,
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) October 11, 2019
Be it Congress or those trending #GoBackModi. #TN_welcomes_XiJinping#TNWelcomesModipic.twitter.com/CcTDfM7tSu
बता दें कि ये वायरल वीडियो पुराना है। जिस दिन की ये घटना है दिग्विजय सिंह आतंकवाद के मुद्दे पर बोल रहे थे। वीडियो में दिग्विजय सिंह कह रहे हैं, ''नरेन्द्र मोदी की विचारधार ने हर घर में नफरत फैला दी है, वैसे ही जैसे उनका नारा है हर-हर मोदी, घर-घर मोदी। और आज मैं इस बात को मानता हूं कि साम्प्रदायिकता को बोझ जब तक बोतल में बंद है तो बंद एक बार अगर वो निकल गया तो वापस अंदर नहीं जाएगा।''
दिग्विजय सिंह के इस बयान की उस वक्त चौतरफा आलोचना हुई थी। हाफिज सईद मुंबई हमलों सहित भारत में किए गए कई आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है।