फड़नवीस की पत्नी अमृता और प्रियंका चतुर्वेदी में 'ट्विटर वॉर', शिवसेना नेता का तंज- एक बैंक कर्मचारी महाराष्ट्र को पाठ नहीं पढ़ा सकतीं
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 30, 2019 12:21 IST2019-12-30T12:21:31+5:302019-12-30T12:21:31+5:30
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने अपना बैंक खाता एक्सिस बैंक से किसी दूसरे बैंक में हस्तांतरित करने पर शिवसेना सरकार पर निशाना साधा है। ये पूरा विवाद उसी को लेकर हुआ है।

फड़नवीस की पत्नी अमृता और प्रियंका चतुर्वेदी में 'ट्विटर वॉर', शिवसेना नेता का तंज- एक बैंक कर्मचारी महाराष्ट्र को पाठ नहीं पढ़ा सकतीं
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस और कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी दोनों ट्विटर पर भिड़ गई हैं। एक अंग्रेजी अखबार को अमृता फड़नवीस ने इंटरव्यू देते हुए बताया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार जानबूझकर उन्हें और पूर्व सीएम फड़नवीस को निशाना बना रही हैं। अमृता फड़नवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खराब नेता पाना महाराष्ट्र की गलती नहीं है लेकिन उसके साथ बने रहना महाराष्ट्र की गलती है। जागो महाराष्ट्र।'
इसी ट्वीट के साथ अमृता फड़नवीस ने इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने दावा किया है वह शिवसेना की सरकार को लेकर अपनी आलोचना वापस नहीं लेंगी। रिपोर्ट में वह कह रही हैं कि देवेंद्र फड़नवीस से शादी होने से पहले ये खाते एक्सिस बैंक को मिले थे, उस समय कांग्रेस-एनसीपी की सरकार थी। निजी बैंक भी भारतीय बैंक हैं और आधुनिक तकनीकी सेवा मुहैया कराते हैं। इस सरकार को तर्क के आधार पर सोचना चाहिए और बैंक (दूसरे बैंक में खाते हस्तांतरित करके) बदलकर, उन्होंने देवेंद्र और मुझे निशाना बनाया है।' अमृता एक्सिस बैंक में वरिष्ठ पद पर हैं।
Surprised that she is calling it vendetta because if it were,she agrees that the fmr CM favoured moving accounts to Axis Bank as she was employed there
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) December 29, 2019
If decision to move accounts was business as usual with zilch involvement of her&fmr CM then where is the question of targeting? https://t.co/eRCOpqMKdW
अमृता फड़नवीस के इस ट्वीट का शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब दिया। प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है, ''हैरानी की बात है कि वह इसे 'बदला लेना' कह रही हैं। अगर ऐसा होता तो वह इस बात से पूरी तरह सहमत होती कि पूर्व मुख्यमंत्री एक्सिस बैंक में खातों को स्थानांतरित करने का पक्ष लिया क्योंकि वह वहां कार्यरत थी। यदि खातों को ट्रांसफर करने का निर्णय उनके और पूर्व सीएम की भागीदारी के तहत किया गया तो ऐसे में उन्हें टारगेट करना का सवाल कहां से खड़ा हो सकता है?''
एक अन्य ट्वीट में प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ''मैं महाराष्ट्र की सरकार से अपील करना चाहती हूं कि वह इस बात की जांच कराए कि आखिर एक्सिस बैंक में खाते कैसे चल रहे हैं। क्या यह हितों के टकराव का स्पष्ट मामला नहीं है?''
प्रियंका चतुर्वेदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, अंत में मैं बस इतना कहना चाहती हूं और यह अमृता जी के लिए एक टिप भी है कि महाराष्ट्र को जज करना और महाराष्ट्र के लोगों को क्या करना चाहिए यह नसीहत देना किसी एक्सिस बैंक के कर्मचारी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

