ठळक मुद्देVIDEO: डिलीवरी बॉय ने खाया कस्टमर का खाना, सीसीटीवी में रंगे हाथों पकड़ा गया
Ahmedabad Delivery Boy Viral Video: अहमदाबाद की सोसायटी का एक वीडियो सुर्खियों में है इसमें एक जानी मानी फूड डिलीवरी कंपनी की टीशर्ट पहने डिलीवरी बॉय कस्टमर का खाना खा रहा है। वीडियो की शुरुआत में डिलीवरी बॉय लिफ्ट में आता है और बटन दबाता है। इसके बाद डिलीवरी बॉय लिफ्ट के गेट पर बैठकर कस्टमर का ऑर्डर किया पैकेट खोलता है और खाने लगता है। इसके बाद पैकेट को पहले जैसे ही बंद कर देता है। ऐसा करते हुए डिलीवरी बॉय लिफ्ट का गेट बंद नहीं होने देता। इसके बाद वो मजे से उंगलियाँ चाट कर मुंह पोंछ कर लिफ्ट से बाहर निकल जाता है।
लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो:-
https://www.linkedin.com/feed/update/urn:li:activity:7342105985538228224