दिल्ली के हयात होटल में बसपा के पूर्व सांसद के बेटे ने तमंचे पर किया हंगामा, वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 16, 2018 13:32 IST2018-10-16T13:32:36+5:302018-10-16T13:32:36+5:30

दिल्ली के आरके पुरम पुलिस स्टेशन में आरोपी युवक के खिलाफआर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, होटल के बाहर इस तरह से बंदूक लहराने की घटना रविवार 14 अक्टूबर की है।

delhi viral video BSP former leader son seen brandishing a gun outside hotel hyatt | दिल्ली के हयात होटल में बसपा के पूर्व सांसद के बेटे ने तमंचे पर किया हंगामा, वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप

दिल्ली के हयात होटल में बसपा के पूर्व सांसद के बेटे ने तमंचे पर किया हंगामा, वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप

दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के बाहर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियों के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात आदमी के खिलाफ केस दर्ज की थी। लेकिन अब इस पूरे मामले का खुलासा हो गया है। 

जिस होटल के बाहर का ये वीडियो है, वो फाइव स्टार होटल हयात है। घटना रविवार की है। बंदूक लहराने वाला शख्स बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद  राकेश पांडेय का बेटा आशीष पांडेय है। दिल्ली पुलिस ने इस मामलें की जांच के लिए चार पुलिस की एक टीम बनवाई है, जो लखनऊ आशीष पांडेय की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो चुकी है। 

पुलिस के मुताबिक आशीष पांडेय घटना के बाद से लखनऊ फरार हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदूक लेकर आशीष पांडेय किसी कपल को धमकाने लगा था और गालियां भी दे रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। 

वीडियो में दिख रहा है कि आशीष पांडेय, जिसने ब्लैक और पिकं कलर के कपड़े पहने हैं अपनी एसयूवी से बंदूक निकालते हैं और फिर होटल गेट पर मौजूद एक कपल की ओर बढ़ता दिख रहा है। उसके बाद वह उन्हें धमकाने लगता है। वायरल वीडियो करीब दो मिनट की है। 


दिल्ली के आरके पुरम पुलिस स्टेशन में आशीष के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। होटल के असिस्टेंट सिक्यॉरिटी मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है। 


इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वार्डा हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंन बताया कि मामला बीते शनिवार की है। 

Web Title: delhi viral video BSP former leader son seen brandishing a gun outside hotel hyatt

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे