लाइव न्यूज़ :

दिल्ली हिंसा: कांग्रेस ने उठाया कपिल मिश्रा पर सवाल, गृह मंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2020 20:12 IST

दिल्ली हिंसा के बाद सोशल मीडिया में कपिल मिश्रा का 23 फरवरी वाला वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाया है.

Open in App
ठळक मुद्देकेन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये है।एसीपी गोकलपुरी के कार्यालय से जुड़े हेड कांस्टेबल रतन लाल झड़प में मारे गए। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान डीसीपी (शाहदरा) अमित शर्मा सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।

दिल्ली में हुई हिंसा पर कांग्रेस ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने सोमवार (24 फरवरी) को ट्वीट किया, गृह मंत्रालय के अधीन दिल्ली पुलिस कानून और व्यवस्था को नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल रही है। भाजपा के नेता खुलेआम अभद्र भाषा और धमकी दे रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस तरह की टिप्पणी केवल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पुलिस की मिलीभगत से की जा सकती है।

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने कहा, दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही है। दिल्ली के सीएम ने अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह किनारा कर लिया है, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री चुप हैं। गृह मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। दिल्ली के लोग राजनीतिक ब्लेम गेम की कीमत चुका रहे हैं।

जानें वीडियो में क्या कहा कपिल मिश्रा ने

41 सेकेंड के वीडियो में कपिल मिश्रा कह रहे हैं, "ये यही चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे। इसलिए उन्होंने रास्ते बंद किए और दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं। हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला है। डीसीपी साहेब हमारे सामने खड़े हैं, मैं आप सब की तरफ से कर रहा हूं। ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से जा रहे हैं लेकिन उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे। अगर रास्ते खाली नहीं हुए तो। ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांदबाग खाली करवा दीजिए। हम आपसे विनती कर रहे हैं, उसके बाद हमें लौट कर आना होगा।" इसके बाद कपिल मिश्रा ने भारत माता की जय के नारे लगवाए।

दिल्ली में कपिल मिश्रा को चुनावी हार 

कपिल मिश्रा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान भी विवादित भाषणों के चलते चर्चा में रहे थे। चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा पर 48 घंटे का प्रतिबंध भी लगाया था। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से हार का सामना करना पड़ा है। ‘गोली मारो...’ का नारा और ‘हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान’ संबंधी बयान देने वाले मिश्रा को आम आदमी पार्टी के निवर्तमान विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने पराजित किया। मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी में थे और पिछली बार करावल नगर से विधायक बने थे। 

टॅग्स :कपिल मिश्रदिल्ली पुलिसकांग्रेसदिल्लीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल