नई दिल्ली: छठ पर्व के बीच यमुना नदी में पिछले एक सप्ताह से जहरीला सफेद झाग दिखाई दे रहा है जिसके कारण लोगों को समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में अब दिल्ली सरकार जहरीले सफेद झाग को हटाने के लिए पानी का छिड़काव कर रही है. दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी.
इससे पहले सुबह दिल्ली सरकार ने जहरीले सफेद झाग को हटाने के लिए बोट्स तैनात करने किया था.
जहरीले झाग को हटाने के लिए पानी का छिड़काव करने का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार मजाक उड़ाने लगे और ट्विटर पर आईआईटीयन ट्रेंड कर रहा है.
स्किन डॉक्टर ट्विटर हैंडल ने कहा कि अब इसके बाद हवा में से स्मॉग को हटाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन का छिड़काव किया जाएगा.
ट्विंकल कहती हैं कि आईआईटी से नेता बनने वाला ही ऐसा कर सकता है. नफरत करने वाले कहेंगे कि यह एक घोटाला है. हमें हर नदी को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.
प्रीस्ट ट्विटर हैंडल ने लिखा कि नमस्कार, अरविंद केजरीवाल. महोदय, मैं एक आईआईटीयन हूं और मेरे पास दिल्ली में प्रदूषण से लड़ने का एक विचार है. अगर हम दिल्ली के चारों तरफ ऐसे पंखे लगा दें तो हम सारा प्रदूषण हरियाणा, पंजाब और यूपी को वापस भेज सकते हैं.