ठळक मुद्देVIDEO: नशे में धुत महिला ने ITBP जवानों को दी धमकी, देखें वायरल वीडियो
Delhi Drunk Woman Viral Video: रोड पर शराब पीकर गाड़ी चलाना और फिर लोगों से बहस और लड़ाई करना बेहद गलत है। ऐसा ही मामला दिल्ली से आया है जहां एक महिला ड्राईवर को नशे की हालत में देखा जा सकता है। महिला ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों की बस के आगे अपनी कार रोक दी और बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा। यूजर्स ITBP जवानों का साथ दे रहे हैं और महिला पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।